बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर इलाके में पब्लिक और पुलिस के बीच झड़प हुई। अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम पर भीड़ ने हमला और पथराव किया। हिंसा पर उतारू भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की। स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर पत्थर फेंके और एक पुलिस जीप और जेसीबी मशीन में आग लगा दी।
पटना के दीघा-राजीव नगर इलाके में आतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम पर लोगों ने हमला किया। इसमें कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। जानकारी के मुताबिक़ भीड़ ने पुलिस ने केवल पथराव ही नहीं किया बल्कि उन्हें कई किलोमीटर तक खदेड़ा भी। खबर है कि इस दौरान मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई हैं। गुस्साई भीड़ ने पुलिस की जिप्सी को आग के हवाले कर दिया।