farmer_suicide

भोपाल : मध्य प्रदेश में किसानों की आत्महत्या मामले में CID की एक नई रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में ये कहा गया है कि राज्य में किसान कर्ज की वजह से नहीं बल्कि शराब की लत और गृह क्लेश के कारण आत्महत्या कर रहे हैं।

सीआईडी की ये रिपोर्ट राज्य की शिवराज सरकार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेज दी है। सीआईडी की यह रिपोर्ट उस वक्त आई है जब राज्य सरकार कर्ज के बोझ तले किसानों को मुआवजा देने की तैयारी कर रही है।

रिपोर्ट में यह बताया गया है कि मध्य प्रदेश के किसानों ने किन कारणों से आत्महत्या की हैं। इस रिपोर्ट में सबसे बड़ी बात यह है कि एक भी किसान के आत्महत्या का कारण खेती-किसानी और कर्ज को नहीं बताया गया है।

वहीं सरकार की इस रिपोर्ट को कांग्रेस ने आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस ने कहा है कि 8 हजार 800 किसान प्रतिमाह के हिसाब से किसान सुसाइड कर रहा है, किसान को परेशानी हो रही है, लेकिन दूसरी तरफ शिवराज सिंह की सरकार का विभाग जो रिपोर्ट भेज रहा है वो शर्मनाक बात है।