alaan_pandey4

अलाना की ये तस्वीरें कुछ ही समय में इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। कुछ तस्वीरों में वो सन बाथ लेती दिख रही हैं तो कुछ में एक दोस्त के साथ दिखाई दीं। ऐसा कहा जा रहा है कि इन तस्वीरों में जो लड़का उनके साथ दिख रहा है वो उनका ब्वॉयफ्रेंड है जिसका नाम यूडी जयसिंह है। यूडी नेशनल लेवल के स्विमिंग चैंपियन हैं।

alaan_pandey3

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो काफी बोल्ड लुक में नजर आईं। 22 साल की अलाना की ये तस्वीरें फिलीपीन्स की है जहां पर वो इस समय छुट्टियां मना रही हैं। इन तस्वीरों में वह ब्लैक बिकिनी पहन हॉट पोज देते हुए नजर आ रही हैं।

alaan_pandey5

 

अलाना चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी है और हाल ही में उन्हें अपने भाई अहान की बर्थडे पार्टी में देखा गया था।

alaan_pandey2

 

फिलहाल तो अलाना बॉलीवुड से अभी काफी दूर है लेकिन खबरों की मानें तो वो भी जल्दी अनन्या की तरह बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं। अलाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फोटो शेयर करती रहती है।

 

alaan_pandey1