मुंबई : आज पूरी दुनिया क्रिसमस के जश्न में सराबोर नज़र आ रही है। जिधर देखो उधर क्रिसमस की ही धूम मची हुई है। ऐसे में हमारे बॉलीवुड सितारे भी क्रिसमस सेलिब्रेट करने से खुद को कैसे रोक सकते हैं और तो और जब बात अपनी फैमिली या क्लोज फ्रेंड् के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने की आती है तो उस सेलिब्रेशन की बात ही कुछ अलग हो जाती है।
आज हम आपको बॉलीवुड सितारों के ”क्रिसमस कनेक्शन” के बारे में बताने जा रहे हैं और ज़रा आप भी जान लीजिये कि आखिर आज आपके पसंदीदा सितारे क्रिसमस को किस-किस के साथ और किस-किस तरह से एन्जॉय कर रहे हैं।
अक्षय का ट्विंकल संग क्रिसमस डांस
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार का तो वैसे हर रंग जुदा होता है वो कुछ भी करते हैं उसकी बात ही सबसे अलग हो जाती है। मगर ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि अक्षय की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अक्षय से ज्यादा रोमांन्टिक हैं। तभी तो इस क्रिसमस के मौके पर ट्विंकल ने अक्षय के साथ एक रोमंटिक डांस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया है। दोनों स्वीट कपल क्रिसमस ट्री के इर्द-गिर्द बेहतरीन डांसिंग मूव्स करते हुए बेहद खूबसूरत नज़र आ रहे हैं।
दबंग खान ने मनाया फिल्म की कामयाबी का जश्न
अक्षय ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि एक्टर सलमान खान भी क्रिसमस कनेक्शन से खुद को दूर नहीं रख सके हैं। सलमान खान ने फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ की कामयाबी का जश्न क्रिसमस के दिन ही एन्जॉय किया। इस मौके पर सलमान की मोस्ट फेवरेट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी मौजूद रहीं।
वरुण बने बच्चों की खुशियों की वजह
सलमान के जुड़वा कहे जाने वाले एक्टर वरुण धवन ने इस क्रिसमस को ख़ास बनाने के लिए इसे बच्चों के साथ एन्जॉय किया। वरुण ने इस सेलिब्रेशन की एक तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। वरुण से चॉकलेट और गिफ्ट्स पाकर बच्चे भी काफी खुश नज़र आ रहे हैं।
आलिया का क्रिसमस कनेक्शन
बॉलीवुड की मोस्ट क्यूट एंड बबली गर्ल के टैग इंस्पायर्ड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने ‘क्रिसमस कनेक्शन’ के सेलिब्रेशन को तरोताजा करने के मकसद से अपनी नई-नवेली दोस्त कैटरीना कैफ के साथ क्रिसमस ट्री के साथ ली एक तस्वीर पोस्ट कर अपने फैंस को क्रिसमस विश किया है।
सैंटा बन जैक्लीन ने जीता सब का दिल
एक्ट्रेस जैक्लीन फर्नांडेज़ की हर अदाएं बेहद खूबसूरत और कातिलाना होती हैं और जब मौका क्रिसमस जैसे फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने का हो तो क्या कहना ! जैक्लीन ने क्रिसमस के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं हैं .इन फोटोज में जैक्लीन बेहद क्यूट और खूबसूरत लग रही हैं .
सात-समंदर पार से आई प्रीती जिंटा
प्रेजेंट टाइम में भले ही प्रीती जिंटा का एक्टिंग कॅरियर पूरी तरह से डूब गया हो मगर आज भी प्रति सातसमंदर पार से भी अपने फैंस से जुड़ी रहना चाहती हैं। इसलिए तो बॉलीवुड की प्रीटी वूमेन के ख़िताब से नवाजी गयीं एक्ट्रेस प्रीती जिंटा ने भी क्रिसमस कनेक्शन से जुड़ते हुए अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर की है जिसके ज़रिये वो सभी को क्रिसमस विश करती हुई नज़र आ रही हैं।