नालगोंडा: तेलंगाना के नालगोंडा से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को एक धार्मिक स्थल में युवक का कटा हुआ सिर मिला जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई। युवक की पहचान कनागल मंडल निवासी पालाकुरी रमेश (25) के तौर पर हुई। रमेश के धड़ को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार रमेश पेशे से ट्रैक्टर चालक था वह रविवार रात अपने घर से दवाई लाने के लिए निकला था जिसके बाद वह वापिस नहीं लौटा। अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। पुलिस स्निफर डॉग की मदद से रमेश के शरीर और हत्यारों की तलाश कर रही है। नालगोंडा में एक सप्ताह के अंदर नृशंस हत्या की यह दूसरी घटना हैै। बता दें कि 24 जनवरी की रात को नालगोंडा म्युनिसिपल चेयरपर्सन बी. लक्ष्मी के पति बी. श्रीनिवास की भी पत्थरों से कूंचकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उस हत्या के संबंध में 8 लोगों को अरेस्ट कर लिया है।