नई दिल्ली: चीन चाहता है कि पाकिस्तान का भारत के साथ रिश्ता दोस्ताना हो जाए। भारत-पाक के बीच पड़ी दरार को कम करने का बीड़ा भी चीन ने उठाया है। दरअसल ड्रेगन चाहता है कि चीन-भारत-पाकिस्तान की त्रिपक्षीय समिट का आयोजन होना चाहिए क्योंकि इससे पाकिस्तान और भारत करीब आएंगे। हाल ही में भारत और पाकिस्तान शंघाई कॉरपोर्शन ऑर्गनाइजेशन (SCO) का हिस्सा बने हैं।
चीनी एंबेसडर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों पड़ोसी देश हैं, ऐसे में इनके बीच दोस्ती होनी चाहिए। चीन ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत हमारे साथ 10 साल की संधि करे क्योंकि हम एक और डोकलाम जैसी स्थिति नहीं चाहते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए चीन ने कहा कि उनमें शी जिनपिंग की झलक दिखाई देती है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मोदी ने चीन का दौरा किया था।