चीन ने भारतीय पत्रकारों के तिब्बत दौरे को किया रद्द चीन ने भारतीय पत्रकारों के तिब्बत के एक प्रस्तावित दौरे को रद्द कर दिया है, इस बारे में नयी दिल्ली स्थित चीन के दूतावास की ओर से पत्रकारों को सूचित कर दिया गया है। ये पत्रकार चीनी सरकार के न्यौते पर तिब्बत जाने वाले थे। चीन हर वर्ष चुनिंदा भारतीय पत्रकारों के लिए प्रायोजित तिब्बत यात्रा का आयोजन करता है। इससे पहले चीन ने नाथू ला के जरिए कैलाश मानसरोवर यात्रा रद्द कर दी थी।
पत्रकारों को आठ-15 जुलाई को तिब्बत जाना था लेकिन सिक्किम सेक्टर के डोकलाम क्षेत्र में भारत और चीन के बीच तनाव के चलते उनकी यात्रा रद्द कर दी गई।