भारत सरकार चीन और पाकिस्तान की सीमा पर हो रही घटनाओं के लिए एक सैटेलाइट रखेगा। इस सैटेलाइट की मदद से इन सीमाओं पर नजर रखेगी। इसके जरिये भारत के खिलाफ हो रही गतिविधियों पर ITBP, BSF को बिल्कुल सटीक जानकारी मिल पाएगी।
खबर है कि इस पूरी गतिविधि पर नजर रखने के लिए दिल्ली-एनसीआर में मुख्यालय भी बन सकता है। गृहमंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सैटेलाइट सिस्टम को लेकर गृहमंत्रालय से साथ ITBP, BSF, SSB और ISRO के अधिकारियों के बीच बैठक हो चुकी है।
इस सिस्टम के आ जाने से भारत-पाकिस्तान, भारत-बांग्लादेश, भारत-चीन, भारत-नेपाल बॉर्डर पर होने वाली घुसपैठ पर रोक लग सकती है। एनसीआर में बनने वाला मुख्यालय सीमाओं पर तैनात फोर्स के लिए कंट्रोल रुम के तौर पर काम करेगा।
इस सिस्टम से बॉर्डर पर हो रही गतिविधियों की सटीक जानकारी के साथ-साथ सुरक्षा बलों को इंटेलिजेंस हासिल करने में आसानी होगी। सैटेलाइट पर लगे कैमरों से जगह को फोकस करके ऑपरेशन करने में मदद होगी। बॉर्डर पर कम्युनिकेशन के लिए भी मदद होगी।