शंघाई, एएफपी। भारत में तो सरकारी अधिकारियों का सड़क चोरी करना आम हो गया है। पेपर्स पर तो सड़क होती है लेकिन असलियत में वह पूरी गायब होती है। लेकिन चीन में तो एक आदमी ने असलियत में एक पूरी सड़क गायब कर दी। दरअसल पूर्वी चीन में एक चोर ने रातोंरात 800 मीटर लंबी कंक्रीट की सड़क चुरा ली। जिआंगसू प्रांत में घटना के बाद हैरान ग्रामीणों ने 24 जनवरी को पुलिस में रहस्यमय तरीके से सड़क के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। कुछ लोगों को लगा कि अघोषित रूप से सड़क मरम्मती का काम शुरू हुआ है।पुलिस ने तुरंत ही पता लगा लिया कि झू नाम के एक आदमी ने सड़क खोदने के लिए एक खुदाई करने वाले और ट्रक को बुला लिया था। वहां से निकलने वाले कंक्रीट को स्टोन मेटेरियल फैक्ट्री तक पहुंचाया। इसी फैक्ट्री ने उसे खरीदा था।
कमाई का जरिया खोज रहा था चोर
झू कमाई का रास्ता खोज रहा था। उसे लगा कि सड़क को काटकर कंक्रीट बेचने से अच्छी आय हो सकती है। झू ने बताया, ‘उस रास्ते का इस्तेमाल कोई नहीं कर रहा था। इसलिए मैंने सोचा क्यों न इसी सड़क को काटकर मैं सीमेंट के टुकड़े बेच दूं और कुछ कमाई कर लूं।’
कितने में बिकी 800 मीटर सड़क
सड़क से करीब 500 टन कंक्रीट के स्लैब्स निकले। इसे फैक्ट्री मालिक ने 5000 युआन (लगभग 51 हजार रुपये) में खरीद लिया।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
चीन के सोशल मीडिया पर हाईवे चोरी की घटना को लेकर हजारों कमेंट्स आए। ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्क वीबो पर एक शख्स ने लिखा, ‘गरीबी ने उसे वाकई बेहद इनोवेटिव बना दिया।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘इस चोरी के लिए सबसे सही सजा यही होगी कि वह सड़क के इस हिस्से को बनवाए।’
पहले भी हो चुकी हैं सड़क चोरी करने की घटनाएं
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सड़क चोरी की घटना सामने आई हो। इससे पहले रूस में भी ऐसी ही वारदात सामने आई थी। उत्तरी कोमी क्षेत्र में सड़क को उखाड़ने का काम चल रहा था। मौका मिलते ही एक आदमी ने हाइवे कि 50 किलोमीटर सड़क चोरी कर ली। अधिकारियों के अनुसार इस सड़क की कीमत 6 रूबल प्रति मीटर थी। बाद में चोर ने इस एक वाणिज्य कंपनी को बेच दिया था।
इससे पहले रूस में एक और ऐसी ही घटना हुई थी। कोमी क्षेत्र में ही एक व्यक्ति ने 82 रेनफोर्सड कंक्रीट स्लैब चोरी करके बेच दिया था, जिससे 1 मील सड़क बनाई जानी थी। आंतरिक मंत्रालय ने स्लैब को 200,000 रूबल, या लगभग $ 6,095 मूल्य का मूल्यांकन किया था।