उन्होंने केजरीवाल से कहा कि अफसरों के साथ मिलकर अच्छे से काम करना चाहिए और हमेशा उनको अपनी तरफ रखना चाहिए। इससे फायदा उन्हें ही होगा नहीं तो दूसरे दल इसका फायदा उठा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक ममता ने केजरीवाल को सलाह दी थी कि इस मामले को ज्यादा बढ़ाने से बेहतर है कि अधिकारियों के साथ बैठकर बातचीत के जरिए इसे सुलझाया जाए। वहीं जब मुख्य सचिव के साथ मारपीट का मामला सामने आया था तब भी तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया था।