मांगें

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को मंदसौर के बड़वन गांव पहुंचकर शिवराज ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। परिवारजनों ने सीएम के 3 मांगें रखीं हैं। परिवारजनों की मांगें पढ़ें-

1. सरकार घनश्याम धाकड़ के 5 वर्षीय बेटे और 2 महीने की बेटी की पढ़ाई सहित पूरी जिम्मेदारी लें।

2. गांववालों ने मांग की है कि गांव के जिन अन्य किसानों को जेल में बंद किया गया है उन्हें छुड़ाया जाए।

3. सरकार उन पुलिसवालों पर आपराधिक केस दर्ज करें जिन्होंने घनश्याम की पिटाई की।

शिवराज सिंह मृतक किसानों के परिवार से मिलेंगे। इससे पहले मंगलवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंदसौर गए थे, लेकिन उन्हें वहां गिरफ्तार कर लिया गया था।

किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में पुलिस की गोलीबारी में 6 किसानों की मौत हुई थी, जिसके बाद आंदोलन ने हिंसा रुप ले लिया था। इसके बाद कई कुछ किसानो ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी भी कर ली है। खबर है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को मंदसौर जाएंगे। आपको बता दें कि राज्य में 1 जून से किसान आंदोलन चल रहा है।

मंगलवार को राज्य के होशंगाबाद जिले के सियोनी मालवा गांव में कर्ज में दबे एक किसान ने खुदकुशी कर ली है। किसान का नाम माखनलाल बताया जा रहा है। पिछले 24 घंटों में अभी तक 3 किसान खुदकुशी कर चुके हैं। मध्य प्रदेश के विदिशा के शम्साबाद में हरि सिंह जाटव ने खुदकुशी कर ली है। आपको बता दें कि सोमवार को ही रेहटी तहसील में आने वाले ग्राम जाजना के एक किसान ने छह लाख रुपए के कर्ज से तंग आकर जहर खाकर खुदखुशी करली थी।

मध्य प्रदेश की गृह सचिव मधु खरे का सोमवार को तबादला कर दिया गया था। उन्हें खादी ग्रामोद्योग विभाग में भेजा गया है। मधु खरे की जगह केदार शर्मा लेंगे। मंदसौर फायरिंग के बारे में पहले तो सरकार ने दावा किया था कि पुलिस ने फायरिंग नहीं की थी। बाद में सरकार ने पुलिस फायरिंग की बात स्वीकार की।

बता दें कि कर्ज माफी समेत समर्थन मूल्यों जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर 6 जून को मंदसौर में पुलिस ने फायरिंग कर दी थी। पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गई थी। जिसके बाद किसानों के आंदोलन ने और उग्र रूप ले लिया था। पूरे प्रदेश में किसानों का प्रदर्शन अब भी जारी है।