छत्तीसगढ़ में बेमौत मरी गायों को लेकर इस समय राजनीति गरमाई हुई है। राज्य में साल 2018 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके चलते दुर्ग के धमधा में बीजेपी नेता की गोशाला में मरी गायों को लेकर बवाल इस कदर बढ़ गया है कि राज्य भर में बीजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू हो चुका है। धमधा के राजपुर इलाके के लोगों का दावा है कि गोशाला में 200 से ज्यादा गाय मरी हैं, जबकि प्रशासन ने तमाम दावों को खारिज करते हुए मात्र 30 गायों के मरे होने की पुष्टि की गई है।
प्रशासन ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया है कि गायों की मौत भूख से हुई है। राज्य में बवाल मचने के बाद गौशाल मालिक बीजेपी नेता हरीश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर गायों को नयी गौशालाओं में भेजा जा रहा है, ताकि उनकी अच्छी देखभाल हो सके और उनकी जान बचाई जा सके। ये घटना दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के राजपुर गांव का है। इस गांव के आखिरी मुहाने पर स्थित है, यह शगुन गोशाला। वैसे तो इस गोशाला में लगभग दो ढाई सौ गायों को रखने की व्यवस्था है, मगर गोशाला संचालको ने इसकी क्षमता से तीन गुनी से ज्यादा गायों को यहां रखा गया है।
क्या है मामला-
यहाँ के दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक की एक गोशाला में दो सौ से ज्यादा गायों की मौत होने की खबर समाने आई है। आपको बता दें कि राजपुर गांव के ग्रामीणों ने इलाके के SDM को शिकायत की है। इस मामले में ग्रामीणों ने SDM से कहा कि मृत गायों को गांव के एक सुनसान इलाके में दफना दिया गया है।
इस मामले में गांव के सरपंच सेवाराम साहू ने कहा कि भूखमरी के चलते 200 से ज्यादा गायों की मौत हुई है। वहीं आपको बताते चले की दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के राजपुर गांव स्थित इस गौशाला का संचालन स्थानीय बीजेपी नेता और नगर पालिका के उपाध्यक्ष हरीश वर्मा करते हैं।वहीं कहा जा रहा कि इस गौशाला में भूख और प्यास के चलते हफ्ते भर के भीतर दो सौ से ज्यादा गायों की मौत हो गई।…. (यहां क्लिक कर पढ़ें)