Cheteshwar

ऑस्ट्रेलिया के पत्रकारों द्वारा कप्तान विराट कोहली की तुलना डोनाल्ड ट्रंप से करने के लिये भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,“यहां क्रिकेट की उपलब्धियों के बजाय बेकार की टिप्पणियां सुर्खियां पा रही हैं जो काफी दुखद है।”

उन्होंने कोहली के संदर्भ में कहा, “वह बेहतरीन कप्तान है और इसलिए हम पूरी तरह से उसके साथ हैं। हम अन्य चीजों के बारे में चिंता करने के बजाय अपना पूरा ध्यान अगले मैच पर लगा रहे हैं।”

पुजारा ने आगे कहा, “इस तरह की टिप्पणियां वास्तव में बेहद दुखद हैं। मैं और पूरी टीम विराट के साथ हैं और वह इस खेल के महान खिलाड़ीयों में से एक है। मुझे लगता है कि ऐसी बातों से खेल से ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है जो कि नहीं होना चाहिए था।”

वास्तव में पुजारा का तीसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक, स्मिथ की पुणे और रांची में संघर्षपूर्ण पारियां, बंगलुरु में लियोन और अश्विन के जादुई स्पैल जैसी क्रिकेट की उपलब्धियों से अधिक इन घटनाओं और बयानों के सामने छोटी पड़ गयीं हैं।