भारतीय क्रिकेट टीम ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं।

आस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में बनाए गए 300 रनों के आधार पर भारत अब 79 रनों से पीछे है। टीम के लिए लोकेश राहुल ने 60 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 57 रनों की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे 46 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन 30 रन बनाकर आउट हुए।

पुजारा ने इस पारी के दौरान एक बार फिर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पुजारा एक टेस्ट सीज़न में सबसे ज्यादा रन (1314 रन) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं।

पुजारा ने धर्मशाला टेस्ट की पहली इनिंग्स में 12 रन बनाने के साथ ही गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पुजारा गौतम गंभीर के सत्र 2008/09 के रिकॉर्ड को तोड़कर यह रिकॉर्ड बनाया। गंभीर ने उस सत्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा 1269 रन बनाए थे।

एक सीजन में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम पर है, जिन्होंने साल 2005-06 में 1483 रन बनाए थे।