भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के डिपेंडेबल खिलाड़ी कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा आज मंगलवार को अर्जुन पुरस्कार समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका कारण बताया है। फ़िलहाल तो चेतेश्वर पुजारा इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं। बता दें कि 17 खिलाड़ियों को 2017 अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है। जिसमे पुजारा और हरमनप्रीत कौर शामिल हैं।
पुजारा ने कहा, ‘अर्जुन पुरस्कार के लिए मैं वास्तव में आभारी हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। दुर्भाग्य से मैं इंग्लैंड में नॉटिंघमशर काउंटी क्रिकेट क्लब के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण व्यक्तिगत तौर पर यह पुरस्कार लेने नहीं आ सकूंगा। आज मैं जो कुछ हूं वह खेल के प्रति अपने समर्पण की बदौलत हूं और पुरस्कार समारोह का हिस्सा बनना सम्मान होता। इस खेल को खेलने के हर अवसर का फायदा उठाना भी बेहद महत्वपूर्ण है।’
पुजारा ने अबतक 51 टेस्ट मैचों में 52.65 की औसत से 4107 रन बनाए हैं। वहीँ श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 77.25 की औसत से पुजारा ने 309 रन बनाये थे।