दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब मशहूर लेखक चेतन भगत का नोवल ‘फाइव प्वाइंट समवन’ भी पढ़ाया जाएगा। इंग्लिश ऑनर्स के पोपुलर फिक्शन कोर्स में चेतन भगत के इस मशहूर नॉवेल को शामिल किया जाएगा। चेतन भगत का ये नोवल पोपुलर फिक्शन पेपर के जनरल इलेक्टिव का एक हिस्सा होगा, जो च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत इंग्लिश ऑनर्स के सेंकड ईयर के छात्रों के सिलेबस में पढ़ाया जाएगा।
इस श्रेणी में मशहुर अमेरिकन उपन्यासकार Louisa M. Alcott की ‘लिटिल वुमेन’, इंग्लिश क्राइम उपन्यासकार Agatha Christie की ‘मर्डर ऑन द ओरिन्ट एक्सप्रेस’ और ब्रिटिश उपन्यासकार J K Rowling की ‘हैरी पॉटर’ और ‘द फिलॉसोफर स्टोन’ भी शामिल है। अपने फैंस को बताने के लिए चेतन भगत ने ट्वीट भी किया।
च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत डीयू के इंग्लिश विभाग की कोर्स कमिटी ने जुलाई से शुरू होने वाले एकेडेमिक सेशन के लिए सिलेबस में संशोधन किया है। इसीलिए विभाग के जनरल इलेक्टिव विषय में चेतन भगत के इस नोवल को शामिल किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत चेतन भगत के इस नोवल को विभाग के जनरल इलेक्टिव विषय में शामिल किया जा रहा है। डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश के द्वारा डीयू के संशोधित सिलेबस को सभी कॉलेजों में भेजा गया है और 1 मई तक शिक्षकों से फीडबैक मांगा गया है। फीडबैक के आधार पर ही डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश, संशोधित सिलेबस को डीयू के एकेडेमिक काउंसिल और इक्जीक्यूटिव काउंसिल में भेज पाएगा। क्योंकि इस संशोधित सिलेबस को एसी और ईसी बैठक में मंजूरी मिलने के बाद ही लागू किया जा सकेगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटीने च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम को दो साल पहले ही लागू किया था। इससे छात्रों को ये फायदा मिलेगा कि किसी भी स्ट्रीम के छात्र इलेक्टिव सब्जेक्ट की लिस्ट में शामिल विषय को पढ़ सकेंगे। यह पेपर भी उन सभी छात्रों के लिए उपलब्ध होगा जो इंग्लिश विभाग से इलेक्टिव सब्जेक्ट लेंगे।