नई दिल्लीः मशहूर लेखक चेतन भगत के एक ट्वीट ने आज आम से लेकर खास सभी को पशोपश में डाल दिया जब उन्होंने अपने कांग्रेस ज्वाइन करने की बात कही। चेतन ने ट्वीट किया, ‘अब और नहीं सह सकता। देश को ठीक करने की जरूरत है। कांग्रेस ज्वाइन करने जा रहा हूं। कर्नाटक कैंपेन में समर्थन करूंगा। राहुल गांधी के साथ बेहतर भारत बनाऊंगा। इस बड़े कदम के लिए आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है, डिटेल्स यहां है…’ सभी यूजर्स ने बस चेतन का इतना ही मैसेज पढ़ा, किसी ने भी मैसेज के साथ दिया लिंक ओपन नहीं किया। चेतन ने डिटेल्स के लिए जो लिंक दिया वह वीकिपीडिया का था जिसमें यह बताया गया था कि आज अप्रैल फूल डे है।
Couldn’t take it anymore. The country needs to be fixed. Joining Congress. Will be supporting their Karnataka campaign. With RG, let’s make a better India. Need your blessings in what is a big move for me. Details here: https://t.co/DcVhWYV3Kx
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) April 1, 2018
जाहिर है चेतन ने अपने फैन्स का आज अप्रैल फूल बनाया और कांग्रेस में जाने की बात एक मजाक थी। लेकिन चेतन के इतनी घोषणा करते ही ट्विटर पर यूजर्स ने उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह दी। कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया दी कि राजनीति में आने की बात ठीक है लेकिन बस कांग्रेस मत ज्वाइन करना।
Wrong move also unexpected from u .. I have read many articles before u were against them how come just for being into power u r supporting these corrupted party and praising RG who dun even know what India wants ? Think thousand times before u make it officially
— Sumit Verma (@katsboyfrnd) April 1, 2018
कुछ ने कहा अप्रैल फूल पर अच्छा मजाक है पर यह स्वीकार्य नहीं। एक ने लिखा कि गलत टीम ज्वाइन मत कीजिए, मैंने पहले आपका लिखा पढ़ा है, आपसे ये उम्मीद नहीं थी।
But u have made mistake by joining congress ,how u can support a corrupt party , we were not accepting this from u
— Sujeet (@Sujeet16186493) April 1, 2018