चौधिपुर

लखीमपुर खीरी: पूरे देश 71वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। लेकिन उत्तर प्रदेश के इस गाँव में आज तिरंगा नहीं फहराया गया। यह चौधिपुर गाँव लखीमपुर जिले से 70 किलोमीटर दूर मेलानी में आता है। यहां के निवासियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाने से साफ मना कर दिया।

चौधिपुर गांव में आज आजादी का जश्न इसलिए नहीं मनाया गया है, क्योंकि वहां के लोगों का कहना है कि उनके गांव में पिछले 70 सालों में कोई विकास नहीं हुआ है। ना तो बिजली की सही व्यवस्था है और ना ही सड़कों की।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाँव में आज भी लोग खुले में शौच करने पर मजबूर हैं। किसी भी घर में शौचालय नहीं बनाया गया है। आज भी ज्यादातर जनता अपने जीवनयापन के लिए जंगलों पर निर्भर है।

बता दें कि चौधिपुर गांव साल 1923 में बसाया गया था। चौधिपुर गांव में करीब 80 परिवार रहते हैं, लेकिन केवल 4 शौचालय हैं। बिजली की बात की जाए तो चौधिपुर गांव के आसपास के सभी गांव में सालों पहले बिजली आ चुकी है, लेकिन चौधिपुर में अभी भी बिजली का नामोनिशान नहीं है।
चमड़े के सिक्के से डिजिटल करेंसी तक, PM मोदी के भाषण की दस बड़ी बातें

चौधिपुर गांव के प्रधान वीरेंद्र कुमार का कहना है कि बांकेगंज ग्राम पंचायत में आने वाले अन्य 41 गांव में बिजली की पूरी व्यवस्था है, केवल चौधिपुर को छोड़ दिया गया है।