हॉलीवुड एक्ट्रैस और टीवी स्टार शार्लोट क्रॉस्बी अपनी तस्वीरें शेयर कर सुर्खियां बटौरती रहती हैं। हाल ही में वह अपने फ्रैंडस के साथ पार्टी में पहुंची। इस दौरान वह ब्लैक कलर की ड्रैस पहने हुए नजर आईं लेकिन तस्वीरों में वह अपनी ड्रैस के साथ काफी अनकम्फर्टेबल नजर आईं।दरअसल, शार्लोट ने इस दौरान ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रैस पहनी थी जिसमें से उनके प्राइवेट पार्टस साफ नजर आ रहे थे।
जब वह गाड़ी में बैठने लगी तो उनकी ड्रैस उपर हो गई जिसकी वजह से वह शर्मिंदा होकर अपने गुप्त अंग छिपाने लगी। इतनी ही नहीं पार्टी के दौरान वह शराब पीते हुए और बोतलों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाती हुईं नजर आईं।
बता दें कि शार्लोट क्रॉस्बी सोशल साइट पर काफी एक्विव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। लोग उनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं।इतनी ही नही वह नहाते हुए अपनी न्यूट तस्वीरें भी सोशल साइट पर शेयर कर चुकी हैं। उनकी हर तस्वीर पर काफी बवाल मच जाता हैं।