Chargesheet

बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन राजदेव रंजन हत्याकांड में पूर्व आरजेडी सांसद मो. शहाबुद्दीन सहित 6 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है। इस मामले में 18 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है।

विशेष लोक अभियोजक दीप नरायण ने मंगलवार को विशेष सीबीआई न्यायालय मे पहुंचकर न्यायाधीश अनुपम कुमारी के समक्ष राजद नेता व पूर्व सांसद मोहम्मद शाहबुद्दीन, अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां, रिशु कुमार जायसवाल, रोहित कुमार सोनी, विजय कुमार, राजेश कुमार एवं सोनु कुमार गुप्ता के विरूद्ध चार्जशीट दाखिल किया।

मुजफ्फरपुर में विशेष सीबीआई कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में सीबीआई ने माना है कि इस मर्डर केस के तार सीवन जेल से जुड़े हुए हैं। इससे पहले मो. शहाबुद्दीन को नार्को, ब्रेन मैपिंग के लिए सीबीआइ की ओर से दाखिल आवेदन को सुनवाई के बाद सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश ने खारिज कर दिया था।

बिहार में सीवान के स्टेशन रोड में बीते वर्ष 13 मई 2016 की शाम पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अज्ञात अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। उनकी पत्नी आशा रंजन के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर एफआइआर दर्ज की गयी थी। पुलिस जांच के बाद लड्डन मियां को मुख्य आरोपित बनाते हुए अन्य को आरोपित किया गया था।

मृतक राजदेव सीवान में एक अखबार के ब्यूरो चीफ थे और वारदात के वक्त कार्यालय से ही वापस लौट रहे थे। देर शाम करीब आठ बजे टाउन थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के निकट अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी। हत्याकांड के आरोपित मो. कैफ व जावेद मियां जमानत पर हैं। विशेष सीबीआई अदालत ने लड्डन मियां समेत सभी अन्य आरोपितों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है।