पटना, बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में फैसला आ गया और लालू यादव को सीबीआई की कोर्ट ने दोषी करार दिया है और अब तीन जनवरी को उनकी सजा का एेलान किया जाएगा। इसी मामले में आरोपी जगन्नाथ मिश्रा को रिहा कर दिया गया है। अब तय हो गया है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव इस बार नया साल जेल में ही मनाएंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि जगन्नाथ मिश्रा को इस मामले से रिहा कर दिया गया है। लालू यादव कोर्ट में मौजूद हैं और बाहर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। लालू यादव को हिरासत में ले लिया गया है. उनको रांची जेल भेजा जा रहा है.
लालू यादव की गिरफ्तारी पर RJD ने बयान जारी कर कहा है कि 11 अशोक रोड से सीबीआई को कण्ट्रोल किया जा रहा है. लालू यादव पिछड़ी जाती के है इसलिए उन्हें सज़ा मिली है.
आपको बता दें कि इसी मामले में जगन्नाथ मिश्रा समेत 5 आरोपियों को कर दिया गया है.