मुंबई : आजकल फ़िल्मी सितारों से ज्यादा तो उनके बच्चे लाइमलाइट्स में रहना अधिक पसंद करते हैं। फिर चाहे वो शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना हो या फिर ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या।सोशल मीडिया के प्रभाव से ये स्टार किड्स खुद को बचा नहीं पाते हैं। अक्सर ही इन स्टार किड्स की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो जाती हैं।
इनदिनों एक और स्टार किड्स का नाम ज्यादा चर्चा में बना हुआ है और वो नाम है एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का।अनन्या का नाम पिछले दिनों तब सोशल मीडिया में सुर्ख़ियों में छा गया था जब चंकी पांडे की बेटी अनन्या की खूबसूरती देखकर फराह खान ने उन्हें डीएनए टेस्ट कराने की सलाह दे डाली। फराह खान के इस बयान ने सोशल मीडिया में बवाल छेड़ दिया। पर चंकी ने समझदारी दिखाते हुए इस मामले को अधिक तूल न देना ही सही समझा।अनन्या की खूबसूरती का केस अभी खत्म ही नहीं हुआ था कि पिछले दिनों सोशल मीडिया में अनन्या पांडे के कुछ तस्वीरों ने दोबारा आग लगा कर रख दी है। हुआ ये है कि अनन्या ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट की हैं। पिंक स्कर्ट और वाइट स्पैगिटी में अनन्या काफी क्यूट और हॉट लग रही हैं। खबरों के मुताबिक अनन्या की ये तस्वीरें मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट की हैं।आपको बता दें कि अनन्या की माँ भावना पांडे भी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर अनन्या और उनके फ्रेंड्स की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। आपको बता दें कि चंकी पांडे की बेटी अनन्या और शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ये तीनों ही एक दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त हैं।पर अनन्या की ऐसी तस्वीरें देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही वो बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक़ अनन्या स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।