स्पोर्ट्स

1 जून से इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच 4 जून को होने वाला है। इसी मैच को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी की ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एडवरटाजमेंट का एक शानदार विडियो लॉंच कर दिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस साल के सबसे बड़े मुकबाले का एक बहुत ही रोचक और दिलचस्प विज्ञापन का विडियो जारी किया है। स्टार स्पोर्ट्स ने ये एड विडियो अपने ऑफिशियली ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। इस विडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा है कि “आप सबकुछ छोड़ सकते हो लेकिन आप भारत और पाकिस्तान के मैच को देखना नहीं छोड़ सकते।”

बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स ने इससे पहले आईसीसी विश्वकप 2015 को भी कवर किया था। इस विश्व कप के दौरान स्टार स्पोर्ट्स ने एक जबरदस्त फनी एड विडियो लाए थे जिसमें भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर मौका-मौका नाम का एड वीडियो खूब चला था।