गैरसैंण ब्लॉक के मेहलचोरी के पास एक अल्टो कार के रामगंगा नदी में गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहलचौरी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कार में धारापानी चौकी क्षेत्र के हरगढ़ गांव के पांच लोग सवार थे। इस वाहन में एक परिवार के तीन सदस्य धारापानी से श्रीनगर की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि मेहलचोरी के निकट चालक संतुलन खो बैठा और कार खाई में लुढ़कती हुई रामगंगा नदी में समा गई।
दुर्घटना का पता चलते ही आसपास के व्यापारी व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। हादसे में पान सिंह (52 वर्ष) पुत्र भीम सिंह, पान सिंह की पत्नी सावित्री देवी (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों में मान सिंह (38 वर्ष) पुत्र गब्बर सिंह, रेखा देवी (30 वर्ष) पत्नी जगत सिंह, कार चालक भरत सिंह (30 वर्ष) पुत्र खीम सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहलचोरी में उपचार के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जब कार खाई में लुढ़क रही थी तो दो लोग बाहर छिटक गए। इससे वे घायल हो गए। वहीं एक घायल को नदी से बाहर निकाला गया।