maatra-

हाल ही में रवीना टंडन की आने वाली फिल्म ‘मातृ’ के कुछ सीन्स को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने आपत्ति जताई थी और खबरें आ रही थी कि फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया गया है। यह फिल्म अश्तर सैयद के निर्देशन में बनी है।

लेकिन अब यह खबर है कि केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड के सीईओ अनुराग श्रीवास्तव ने खुद इस बात का खंडन किया है।

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि इग्जामिनेशन कमिटी इस फिल्म की समीक्षा कर रही है एक या दो दिन में यह तय हो जाएगा कि इसे रिलीज किया जा सकता है या नहीं लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज पर कोई रोक नहीं है।

इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फिल्म के इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छे रिस्पॉन्स मिले हैं। रवीना टंडन की ‘मातृ’ 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन काफी सालों बाद बड़े पर्दे पर फिल्म ‘मातृ’ से वापसी कर रही हैं।