VistaDom

मुंबई-गोवा रूट पर ट्रेनों में पारदर्शी विस्‍टाडोम कोच होंगे। दादर-मडगाव जन शताब्दी एक्सप्रेस में कांच की छत रोटेटेबल कुर्सियां, हैंगिंग एलसीडी के साथ एक विशेष कोच मिलेगा।

केंद्रीय रेलवे के प्रवक्‍ता सुनील उदासी ने कहा कि, ’18 सितंबर से दादर और मडगांव के बीच चलने वाली जन शताब्‍दी एक्‍सप्रेस में एक विस्‍टाडोम कोच शुरू किया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘ भारतीय रेलवे में डिजाइन किया गया यह एयरकंडीशंड विस्‍टाडोम कोच इस तरह का इकलौता कोच है। इस ट्रेन पर यात्रा करने वाले यात्री इस विशेष कोच में रोटेटेबल कुर्सियों पर बैठेंगे। 40 सीटों वाले इस कोच की लागत 3.38 करोड़ रुपये है। इस ट्रेन में 360 डिग्री पर घूमने वाली चौड़ी सीटें हैं।

केंद्रीय रेलवे ने अपने मुख्‍यालय छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर सितंबर के पहले हफ्ते में रिसीव किया था। उदासी के अनुसार, मॉनसून में यह ट्रेन सप्‍ताह में तीन दिन चलेगी। मॉनसून खत्‍म होने के बाद सप्‍ताह में पांच दिन चलेगी।

सुनील उदासी ने बताया कि, ‘इसमें कोई छूट नहीं मिलेगी और सभी यात्रियों को पूरा किराया देना होगा। इसकी न्‍यूनतम यात्रा दूरी 50 किलोमीटर होगी।विस्टाडोम कोच के लिए बुकिंग सभी कम्‍प्‍यूटराइज्‍ड रिजर्वेशन सेंटर्स और वेबसाइट पर http://www.irctc.co.in पर शुरू हो गई है।