govindacharya

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में आज जम्मू कश्मीर में पैलेट गन के इस्तेमाल मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के समय कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा कि पैलेट गन के विकल्प पर विचार करे, ताकि किसी भी नागरिक को कोई नुकसान न पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा ऐसे किसी विकल्प को देंखें, जिससे दोनों पक्षों को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचे।

सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि प्रदर्शन करने वालों को नुकसान पहुंचाना सुरक्षा बलों का मकसद नहीं होता है, मगर उसी समय अपने आप को बचाना, टीम को बचाना और सम्पति को बचाना भी होता है। कोर्ट ने कहा कि प्रदर्शनकारियों पर गंदा पानी, टेजर्स गन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

अब कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जम्मू कश्मीर में सेना द्वारा इस्तेमाल करने वाले पैलेट गन को बंद करने की मांग की गई है।