Celina
बॉलीवुड अभिनेत्री और एक्टिविस्ट सेलिना जेटली के जीवन में ने दशहरे की रात ख़ुशी के साथ गम भी लेकर आई. कल रात सेलिना दूसरी बार माँ बनीं. इस बार भी उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. सेलिना ने सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फैन्स को ये सूचना दी . लेकिन इस गुड न्यूज़ के साथ ही उन्होंने एक सैड न्यूज़ ही शेयर की. ओ ये कि उनका दूसरा अच्छा दिल की दिक्कत के चलते ज्यादा वक़्त तक सर्वाइव नहीं कर सका.
 Celina Jaitley fb post 

सेलिना ने अपनी पोस्ट इन लिखा कि उन्होंने अपने बच्चों का नाम आर्थर जेटली हाग और शमशेर जेटली हाग रखा है. उन्होंने बताया कि दिल की गंभीर समस्या होने के कारण शमशेर इस संसार में अपनी यात्रा जारी नहीं रख पाया. स्या थी, जो समय रहते ठीक नहीं हो सकी. उन्होंने यह भी लिखा, ‘बेशक हमारा बेटा शमशेर हमारे साथ नहीं है, लेकिन आर्थुर के रूप में उसका एक हिस्सा अब भी हमारे पास है, जो बिलकुल उसी की तरह दिखता था. वो अपने नाना की गोद में बैठा ऊपर आसमान से हमें देख रहा है.’

आपको बता दें कि बीते कुछ महीने सेलिना के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं. दो महीने पहले ही उनके पापा का भी निधन हुआ था. सेलिना और उनके पति पीटर हाग के पहले भी दो जुड़वां बच्चें हैं. इनके नाम हैं विंस्टन और विराज, जो अब चार साल के हो चुके हैं.

Celina Kids
सेलिना 2001 में मिस इंडिया बनी थीं. साल 2011 में उन्होंने बिजनेसमेन पीटर हाग से शादी की थी. फिल्म ‘जानशीन’ से उनके करियर की शुरुआत हुई. इसके अलावा वह ‘नो एंट्री’, ‘गोलमाल’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उनकी आखिरी फिल्म 2012 में आई ‘विल यू मैरी मी’ थी. फिल्म में उनके साथ श्रेयस तलपड़े, राजीव खंडेलवाल, मुग्धा गोडसे थीं