शुक्रवार को आईसीसी ने वनडे की रैंकिंग जारी कर दी है और इस रैंकिंग में भारतीय कप्तान नंबर एक पर बने हुए हैं। विराट 873 की रेटिंग के साथ रैंकिंग में नंबर एक पर बने हुए हैं। वहीं विराट के बाद ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज दूसरे नंबर पर हैं। विराट और वार्नर के बीच 12 अंक का अंतर है।
अन्य भारतीय बल्लेबाजों में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 12वें शिखर धवन 13वें और उप-कप्तान रोहित शर्मा 14वें में शामिल हैं। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 13वें एक मात्र भारतीय गेंदबाज हैं।
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में भारत अभी नंबर 3 पर है। वहीँ टेस्ट रैंकिंग में सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और लोकेश राहुल ने जारी की गई आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग प्राप्त की है।
पल्लेकेले टेस्ट में 85 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल को दो पायदानों का फायदा हुआ है और वह आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं। अंतिम टेस्ट में 119 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन 10 स्थान के फायदे से 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं। धवन ने तीन टेस्ट की सीरीज में दो शतक की मदद से सर्वाधिक 358 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।