अवैध खनन के मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के दो करीबियों समेत नौ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआइ ने शामली जिले में दस ठिकानों पर छापे मारे हैं। गायत्री प्रसाद प्रजापति के साथ जेल में बंद अमरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह के गोमतीनगर और अमन वर्मा के कृष्णानगर स्थित ठिकानों पर भी टीम पहुंची और कई दस्तावेज कब्जे में लिए। इनमें अवैध खनन के लेन-देन से जुड़े भी कई कागज मिले हैं
एफआईआर में गायत्री के करीबियों विकास वर्मा और अमरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू के अलावा शामली में असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात डॉ. अदल सिंह, आमिर सिद्दीकी, जेपी पांडेय, सतीश कुमार, संदीप राठी, मंगल सेन वर्मा और रमेश कुमार गहलयान के नाम हैं। इनके खिलाफ सीबीआइ को कापी साक्ष्य हासिल हो चुके हैं। सीबीआइ ने शुक्रवार को इनके नई दिल्ली, लखनऊ, भिवानी, सोनीपत, पानीपत, बागपत और अलीगढ़ के ठिकानों पर छापेमारी की।
आपको बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रदेश में 18 जिलों के अवैध खनन की जांच सीबीआइ कर रही है। इससे पहले 30 जून को सीबीआइ ने कौशाम्बी जिले में हुए अवैध खनन के मामले में प्रारंभिक जांच के बाद दस आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
हमीरपुर में अवैध खनन के मामलों में सीबीआइ ने गायत्री की कोठी का भी निरीक्षण किया और समाज कल्याण विभाग के एक लिपिक को उठा ले गई। टीम ने हमीरपुर में उक्त लिपिक के बैंक खातों की भी पड़ताल की।