ICSE

नई दिल्ली: CAT 2017 Result  जारी कर दिया गया है. छात्र विभाग की वेबसाइठ पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. गौरतलब है कि कैट का परिणाम 5 जनवरी को आना था. लेकिन बाद में विभाग ने इसे अगले कुछ दिनों के लिए टाल दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 5 जनवरी के बाद परिणाम के दूसरे सप्ताह में आने की संभावना जताई जा रही थी.

ध्यान हो कि पिछले साल 26 नवंबर क आयोजित हुई इस परीक्षा में लगभग 2.31 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों के देश के विभिन्न मैनेंजमेंट कोर्स और कॉलेज में दाखिला दिया जाएगा. सबसे अच्छी रैंकिंग वाले छात्रों को देश के टॉप कॉलेजों में दाखिला मिलता है. रैंकिंग के हिसाब से ही अन्य छात्रों को कॉलेज दिए जाते हैं.

यहां से देखें नतीजे- प्रतिभागी अपना परिणाम देखने के लिए www.iimcat.ac.in वेबसाइट पर लॉग-इन कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर लॉगइन करते ही उन्हें होम पेज पर CAT 2017 Results का लिंग दिखेगा.