कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की वर्ष 2018 की जीडी भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शनिवार को जंतर-मंतर पर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के लिए देश के अलग-अलग प्रांतों से प्रदर्शनकारी पहुंचे थे।
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का आरोप था की एसएससी जीडी 2018 भर्ती में 60210 पदों में लगभग 45 अभ्यर्थियों ने नियुक्ति नहीं ली है। उनकी जगह मेडिकल फिट युवाओं को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति दी जाएं। तीन साल की लंबी प्रक्रिया के चलते 75 फीसदी युवाओं की उम्र अधिक हो गई है। आखिर उसके लिए जिम्मेदार कौन है। अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर नारेबाजी की और भविष्य में बड़े आंदोलन की चेतवानी दी।
यूपीएससी अभ्यर्थियों का भी प्रदर्शन
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के वर्ष 2020 और 2021 के अभ्यर्थियों ने परीक्षा में कोविड के चलते अतिरिक्त मौके की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना था कि कोरोना के चलते काफी अभ्यर्थियों की परीक्षा प्रभावित हुई है। कुछ अभ्यर्थियों के पास परीक्षा देने का आखिरी मौका था। लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा नहीं दे सकें। ऐसे में उन अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त मौका दिया जाए।