इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जून 2021 टर्म एंड एग्जाम के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो स्टूडेंट्स 27 सितंबर से 6 अक्टूबर को आयोजित हुए ऑफलाइन एग्जाम में शामिल हुए थे, वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इग्नू जून 2021 टर्म एडं एग्जाम केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी जो सितंबर 2020 और मार्च 2021 की परीक्षा पूरी नहीं कर पाए थे।
इन 5 स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध ‘अलर्ट’ सेक्शन में जाएं।
स्टेप 3: यहां, ‘Result for Term End June 2021 Examination’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: नया पेज खुल जाएगा, जहां आप अपना एंरोलमेंट नंबर दर्ज करें।
स्टेप 5: ‘सबमिट’ टैब पर क्लिक करें और परिणाम चेक करें। इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।
25 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो सकेगा
इग्नू ने जुलाई 2021 सत्र के लिए ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन प्रोग्राम में प्रवेश की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इग्नू में अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) प्रोग्राम कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट अब 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।