इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 16 फरवरी 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।
इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 203 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। यहां अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 28 फरवरी 2023 तक का समय दिया गया है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
अप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 850 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को 175 रुपये जमा करना है। फीस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
सैलरी
सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे स्केल लेवल 7 के तहत 89,890 रुपये की बेसिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
ऐसे करें अप्लाई
- ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Careers के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद RECRUITMENT OF SPECIALIST OFFICERS 2023 के लिंक पर जाएं।
- अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद ही एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।