भारत की ऑलराउंडर, भारतीय टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बिग बैश लीग खेलकर पहले ही इतिहास रच चुकीं हैं और अब वो इंग्लैंड की टी-20 लीग Kia Super League में सरे स्टार्स का प्रतिनिधित्व करेंगी। बता दें कि इस महिला क्रिकेट लीग का आयोजन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) करता है।
यह लीग 10 अगस्त से खेली जाएगी। इस लीग में छह टीमें एक-दूसरे का मुकाबला करेंगी। टॉप में रहने वाली टीम सीधे फाइनल में खेलेगी। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए अापस में भिड़ेंगी।
NEWS ALERT: #TeamIndia all-rounder @ImHarmanpreet to represent Surrey Stars in ECB's Super League pic.twitter.com/HI323wyYyO
— BCCI (@BCCI) May 27, 2017
इस भारतीय क्रिकेटर ने जुलाई 2016 में ऑस्ट्रेलियाई महिला बिग बैश लीग जबरदस्त प्रदर्शन किया था। यह पहली महिला हैं जो बिग बैश लीग में चुनी गयीं थीं। सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए 28 वर्षीय हरमनप्रीत ने 12 पारियों में 59.20 की औसत से 296 रन बनाए थे और स्पिन से 6 विकेट भी हासिल किये थे। हरमनप्रीत सिडनी थंडर्स की वुमन बिग बैश लीग (WBBL) प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही थीं। बता दें कि बीग बैश लीग में दूसरी भारतीय खिलाड़ी के तौर पर ओपनर स्मृति मंधाना को पिछले साल ब्रिस्बेन हीट ने अनुबंधित किया था।