टीम इंडिया ने श्रीलंका को पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों में हराकर टेस्ट के बाद वनडे सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। जीत के बाद अपने जश्न के लिए मशहूर टीम इंडिया के कप्तान डांस करते नजर आ रहे है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। विराट कोहली मोहम्मद शमी की बेटी के साथ डांसिंग फ्लोर पर थे। कप्तान कोहली हमेशा की तरह अच्छा डांस कर रहे थे और उनके साथ झूम रही थी, मोहम्मद शमी की 2 साल की बेटी, आईराह। मस्ती में झूमते हुए दोनों ने डांस फ्लोर पर अपना जलवा दिखाया।
मोहम्मद शमी ने दोनों के डांस का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट में शेयर किया है। डांस करते हुए शमी की 2 साल की बेटी बड़ी ही क्यूट लग रही हैं। मस्ती में डांस करते हुए आईराह अपने हाथ यहां-वहां हिलाने लगती हैं, तो विराट कोहली भी उन्हें कॉपी करने लगते हैं। आईराह गोल-गोल घूमकर डांस करती हैं, तो कप्तान कोहली भी उनका साथ देते हैं और खुद भी गोल-गोल घूमना शुरू कर देते हैं। दोनों के इस क्यूट डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Aairah dance with virat after 3-0 victory ?? @ICC @BCCI @imVkohli @HTSportsNews pic.twitter.com/m1Zg7x94l4
— Mohammed Shami (@MdShami11) August 28, 2017
ट्विटर पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो को 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और इसे 1600 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है। 2 साल की आईराह के डांस करते हुए वीडियो की सभी ने तारीफ की और इसे बड़ा ही प्यारा बताया।
आपको बता दें कि टीम इंडिया श्रीलंका को पहले 3 वनडे में हरा कर वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमा चुकी है। अब अगले दो मैच महज औपचारिक मात्र रह गए हैं। चौथा वनडे 31 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा।