श्रीलंका को दांबुला में खेले गए पहले वनडे मैच में 9 विकेट से शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सैर के लिए निकले हुए हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के बाद कप्तान विराट काफी उत्साहित हैं। इस जीत के बाद विराट कोहली ने अपना वक्त पिनावाला एलिफेंट ओर्फनेज में बिताया है। विराट कोहली हाथियों को देखने पिनावाला एलिफेंट ओर्फनेज जा पहुंचे। कप्तान कोहली ने इंस्टाग्राम पर हाथियों के झुंड की तस्वीर शेयर की है। विराट की इस तस्वीर को अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
दरअसल, पिनावाला एलीफेंट ओर्फनेज श्रीलंका के सबरागमूवा प्रांत में केगाले शहर से 13 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में पिनावाला गांव में स्थित है। जहां जंगली एशियाई हाथियों के लिए एक अनाथालय, नर्सरी और प्रजनन मैदान है। विराट कोहली से पहले टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी दांबुला वनडे से पहले अपनी पत्नी राधिका संग हाथियों को देखने पिनावाला एलिफेंट ओर्फनेज पहुंचे थे।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने श्रीलंका को दांबुला में खेले गए पहले वनडे मैच में 9 विकेट से शिकस्त देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 43.2 ओवरों में 216 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इसी के साथ ही टीम इंडिया को जीत के लिए 217 रनों का टारगेट प्राप्त हुआ था। आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 28.5 ओवर में ही 220 रन बनाकर 9 विकेट से मैच को जीत लिया था।
टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों में 132 रन बनाए थे। कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार 82 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के किसी भी गेंदबाज के पास धवन और विराट कोहली का तोड़ नहीं था। श्रीलंका को एकमात्र विकेट रोहित शर्मा के रूप में मिला। वह भी रन आउट के रूप में। शिखर धवन को उनकी तूफानी पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया।