प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी नगरी में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छेड़खानी के खिलाफ शुरू हुआ बवाल अब तक नहीं थमा है। शनिवार रात में हालात और बिगड़ गए जब पुलिस ने कैंपस में घुसकर छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया था। वहीं सीएम योगी द्वारा इस घटना की जाँच कमिश्नर को सौंपी गई थी।
BHU मामले में होगी न्यायिक जाँच-
वहीँ कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस में प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने BHU के मुद्दे पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले की न्यायिक जाँच के आदेश दिए गए हैं। छात्रों से संवाद स्थापित किया जा रहा है। गौरतलब है कि BHU में प्रदर्शन के बाद छात्राओं पर लाठीचार्ज की बात सामने आयी थी।
कमिश्नर की जाँच में BHU प्रशासन दोषी-
कमिश्नर नितिन गोकर्ण ने चीफ सेक्रेटरी को रिपोर्ट सौंपी है। इसमें BHU प्रशासन को दोषी ठहराया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि BHU प्रशासन ने छेड़छाड़ के मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखाई। ना ही समय पर उचित कार्रवाई की। प्राथमिक जांच रिपोर्ट में गंभीर आरोप बीएचयू प्रशासन पर लगे हैं। पीड़ित छात्राओं की शिकायत वीसी ने नहीं सुनी थी। प्रॉक्टर और अन्य ने भी शिकायत नहीं सुनी थी। छेड़खानी से तंग आकर छात्राएंधरने पर बैठीं थी।