धर्मशाला में खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट में सीरीज का फैसला होगा। 25 मार्च से शुरू हो रहे इस निर्णायक टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया अपने माइंड गेम से भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने रोमांचक मोड़ पर है। दोनों टीमें 1-1 टेस्ट जीत कर बराबरी पर हैं। जिसका अंतिम व निर्णायक टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाना है।
रेडियो पर कोहली का उड़ाया मजाक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लगातार जारी जुबानी जंग में अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना निशाना बनाया है।
सदरलैंड ने कोहली का मजाक उड़ाते हुए कहा कि,’विराट को ‘सॉरी’ कहना नहीं आता। मुझे नहीं लगता उन्हें इस शब्द की स्पेलिंग भी आती है।’ सदरलैंड ने एडिलेड के रेडियो स्टेशन से बात करते हुए ऐसा कहा।
डीआरएस मुद्दे को भी उठाया
सदरलैंड ने ये बातें तब कहीं, जब उनके सामने डीआरएस मुद्दे पर शुरू हुए विवाद को फिर छेड़ा गया। जिसमें कहा गया कि ,’विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिआई कप्तान से माफी मांगनी चाहिए। विराट ने डीआरएस विवाद के दौरान ड्रेसिंग रूम से पूछने पर स्मिथ को ‘धोखेबाज’ कहा था।’
आपको बता दें कि हाल ही में विराट को खेल जगत का डॉनल्ड ट्रंप भी कहा गया है। दिग्गज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को क्रिकेट टीम के सपॉर्ट स्टाफ का हिस्सा बताया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई पूर्व क्रिकेटर्स भी भारतीय कप्तान को निशाना बना रहे हैं। जो ट्विटर पर भी धमिल है और लगातार बयानबाज़ी कर रहें हैं।