दिल्ली की बवाना सीट पर सीट पर 24 हजार वोटों से हार मिलने के बाद बीजेपी कि वह इस हार के पीछे के कारणों की समीक्षा करेगी। बता दें कि आप के उम्मीदवार रामचंद्र ने बीजेपी के उम्मीदवार वेद प्रकाश को 24052 वोट से हराया है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पार्टी उम्मीवार वेदप्रकाश की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि पराजय के कारणों की समीक्षा की जाएगी। तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष के नाते, मैं जनादेश को स्वीकार करता हूं और इसकी जिम्मेदारी लेता हूं।’’
वहीँ इस जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हौसले बुलंद हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘’ये आप के विधायक अलग मिट्टी के बने हैं, जो बिके उन्हें जनता सबक सिखाएगी।’’
केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि ये जीत उनको VVPAT वाली EVM मशीनों की वजह से मिली है। केजरीवाल ने चुनौती देते हुए कहा है कि बीजेपी में दम है तो सारे चुनाव VVPAT वाली मशीनों से कराके देखे।
केजरीवाल ने कहा, ‘’मैंने ऑर्डर करके सड़क बनवाई थी, लेकिन बीजेपी वाले घर-घर जाकर कहने लगे मोदी जी ने बनवाई है।’’