जी हाँ, इस धनतेरस आपको सोना खरीदने से पहले अपनी जेब में झाँकने की कतई ज़रूरत नहीं है. अगर आपकी जेब में एक रुपया भी होगा तो भी आप सोना खरीद सकते हैं. हम आपको बताते हैं कैसे.
त्योहारों का सीज़न है तो सोने की शॉपिंग तो बनती है लेकिन अगर जेब टाइट है तो भी मायूस होने कि ज़रूरत नहीं है इन तरीकों से आप सोना खरीद सकते हैं.`
Paytm Gold पर खरीदिए मात्र 1 रुपये में सोना
ई वॉलेट पेटीएम ने पेटीएम गोल्ड सर्विस शुरू की है. यहां से आप 1 रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक एकबार में सोना खरीद सकते हैं. सोना खरीदने के साथ ही आप यहां आसानी से बेच भी सकते हैं. पेटीएम की ऐप पर ही आपको पेटीएम गोल्ड का ऑप्शन मिलता है. पेटीएम गोल्ड की तरफ से सोने की फ्री होम डिलीवरी भी दी जाती है.
बुलियन इंडिया पर 300 रुपये में सोना
फिनकर्व बुलियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की सब्सिडियरी बुलियन इंडिया कम से कम 300 रुपये में सोना खरीदने का मौका देती है. साथ ही ये आपके सोने को सुरक्षित लॉकर में रखती है. यह इंश्योर्ड होता है. यहां वॉलेट में जमा हो रहे अपने सोने की आप जब चाहें, तब होम डिलीवरी ले सकते हैं.
किश्तों में भी खरीद सकते हैं सोना
मुथूट फाइनेंस और तनिष्क ज्वैलर्स समेत कई ज्वैलर किश्तों पर सोना खरीदने का ऑफर दे रहे हैं. तनिष्क आपको 10 महीनों की किश्तों पर सोना खरीदने का मौका देता है. गोल्ड हार्वेस्ट स्कीम के तहत कंपनी आपको न सिर्फ ईएमआई पर ज्वैलरी दे रही है, बल्कि इस स्कीम को लेने वालों को स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जाता है. वहीं, मुथूट फाइनेंस अपनी ‘स्वर्णवर्षम’ स्कीम के तहत आपको ईएमआई पर सोना खरीदने का मौका दे रहा है.
म्युचुअल फंड की मदद से खरीदिये सोना
अगर आपने म्युचुअल फंड में निवेश किया है, तो धनतेरस के मौके पर आप इसका फायदा उठा सकते हैं. दरअसल म्युचुअल फंड से आपको ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है. ऐसे में अगर आप पिछले तीन साल से भी इसमें निवेश कर रहे होंगे, तो आप इसकी मदद से आसानी से सोना खरीद सकेंगे.
गोल्ड ईटीएफ में करिए निवेश
आप फिजिकल गोल्ड नहीं खरीदना चाहते हैं, तो गोल्ड ईटीएफ में आप निवेश कर सकते हैं. गोल्ड ईटीएफ पेपर और इलेक्ट्रोनिक फॉर्मेट में होते हैं. गोल्ड ईटीएफ में निवेश से आप टैक्स बेनेफिट ले सकते हैं. गोल्ड ईटीएफ आप डिमैट और ब्रॉकर के जरिये खरीद सकते हैं.