Bus

ऋषिकेश वाया चीला हरिद्वार मार्ग पर यात्रियों से भरी एक बस बीन नदी में पलटने से बाल-बाल बच गई। बस में करीब 30 लोग सवार थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया।

घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। हरिद्वार से सवारी लेकर हिमगिरी एक्सप्रेस परिवहन कंपनी की बस श्रीनगर के लिए चली थी। बस में करीब 30 लोग सवार थे। ऋषिकेश के निकट बीन नदी को पार करते समय एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस नदी के बहाव में बहते हुए खड्ड में उतर गई। बस के दोनों टायर खड्ड में झूल गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गंगा भोगपुर व आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। स्थानीय निवासी दीपक नेगी ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।