नई दिल्ली: जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत स्टेनलेस स्टील उत्पादन के मामले में चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है। उद्योग संगठन ने आज यह कहा। इंडियन स्टेनलेस स्टील डेवलपमेंट एसोसिएशन ने कहा हमारा उद्योग के साथ गठजोड़ के सतत प्रयास से यह संभव हुआ है।
आईएसएसएफ का गठन 1996 में हुआ था यह एक गैर-लाभकारी शोध और विकास संगठन है। भारत का स्टेनलेस स्टील का उत्पादन 2016 में बढ़कर 33.2 लाख टन रहा जो 2015 के 30 लाख टन के मुकाबले करीब 9 प्रतिशत अधिक है।
आईएसएसडीए के अध्यक्ष के के पाहुजा ने कहा, यह भारतीय स्टेनलेस स्टील उद्योग के लिये बड़ा मौका है। आईएसएडीए सरकार की तरफ से निरंतर नीतिगत समर्थन का अनुरोध करता है ताकि भारतीय स्टेनलेस उद्योग को नई ऊंचाई पर ले जाया जा सके। संगठन स्टेनलेस स्टीज को बढ़ावा देने के लिये सभी संबद्ध पक्षों के साथ निरंतर काम करेगा।
आईएसएसडीए ने एक बयान में कहा कि इंटरनेशनल स्टेनलेस स्टील फोरम द्वारा 14-19 मई 2017 को तोक्यो में हुए सम्मेलन में जारी आंकड़ों के अनुसार भारत स्टेनलेस स्टील उत्पादन के मामले में जापान को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर आ गया है।