चमोली

चमोली जिले के कर्णप्रयाग क्षेत्र में तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस एफएलटू के पास अनियंत्रित होकर खार्इ में जा गिरी। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गर्इ, जबकि 32 लोग घायल हो गए।

दुर्घटना आज शाम की है। महाराष्‍ट्र के औरंगाबांद के तीर्थयात्रियों की बस (यूके 11 पीए 0040) बद्रीनाथ धाम से लौट रही थी। कर्णप्रयाग के एफएलटू के पास बस अनियंत्रित हो गई और वह खाई में जा गिरी। सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्‍थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्‍क्‍यू आपरेशन चलाया। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी कर्णप्रयाग में भर्ती कराया है। अभी मृतकों की शिनाख्‍त नहीं हो पाई है।