मुंबई: टीवी सीरियल ‘जीजी मां’ के सेट पर अचानक से एक दुर्घटना की वजह से वहां मौजूद सभी लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। बताया जा रहा है कि शो में अहम किरदार निभाने वाले दिशांक और तन्वी हादसे में गंभीर रूप से जल गए हैं। दोनों स्टार्स की हालत काफी खराब है जिसे ठीक होने में करीब एक महीने का समय लग सकता है।खबरों के मुताबिक यह हादसा सीरियल की शूटिंग के दौरान हुआ। सीन के दौरान फाल्गुनी को पूल में कूदना था लेकिन पूल के पानी में ज्यादा मात्रा में क्लोरीन था जिससे सीन के दौरान जब आग लगाई गई और आग ज्यादा भड़क गई। दो लोगों में एक टेक्नीशियन और एक फाइट मास्टर भी शामिल है जो आग की चपेट में आ गए हैं।बता दें कि सीरियल में फाल्गुनी का किरदार तन्वी डोगरा और सुयश का रोल दिशांक अरोड़ा निभा रहे हैं। सुयश के मुताबिक- शरीर का ऊपरी हिस्सा और चेहरा काफी हद तक जल गया है। इसके साथ ही सुयश ने जानकारी दी कि फाल्गुनी भी इन्हीं परेशानियों से जूझ रही हैं।