Jobs

District Court Sitamarhi Recruitment ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए Office Attendant, Daftary के पद पर आवेदन आमंत्रित किया हैं। आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है।

पदों का विवरण-

संस्थान का नाम
District Court Sitamarhi Recruitment

पदों की संख्या
42

पद का नाम
Office Attendant, Daftary

अंतिम तारीख
21 जून 2017

योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएशन की डिग्री ली होना अनिवार्य हैं।

उम्र
उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 37 साल के बीच हो।

चयन प्रकिया
लिखित और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन
ऑफिश्यली वेबसाइट www.ecourts.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।