अपने ग्राहकों को खुश रखने के लिए Jio, Airtel और Vodafone-Idea कम कीमत में कई प्लान ऑफर करते हैं और इस कॉम्पिटीशन में BSNL भी बना हुआ है। BSNL का ऐसा प्लान भी है जो बाकी दिग्गज कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है। Rs 100 से कम कीमत में आने वाला प्लान अधिक दिन की वैधता, इंटरनेट और कॉलिंग का लाभ ऑफर कर रहा है। चलिए जानते हैं BSNL के इस प्लान के बारे में.
बीएसएनएल का 94 रुपये वाला प्लान (BSNL Rs 94 Plan)
BSNL (बीएसएनएल) के Rs 94 वाले प्लान की वैधता 75 दिन की है और इसमें 3GB डाटा मिलता है जिसे यूजर्स 75 दिन की वैधता मिलती है और साथ ही कॉलिंग का लाभ भी मिलता है लेकिन ये अंलिमिटेड नहीं है। प्लान में केवल 100 मिनट फ्री कॉलिंग का लाभ मिल रहा है जिसके बाद कंपनी Rs 30 पैसा प्रति मिनट की दर से चार्ज लेगी। प्लान में लोकल और नेशनल रोमिंग का लाभ भी मिलेगा।
छोटे प्लान में अधिक वैधता, 3GB डाटा और कॉलिंग के अलावा पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) की सुविधा दी जा रही है लेकिन इसको सिर्फ 60 दिन तक ही इसका उपयोग किया जा सकता है।