पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह सीमा पार से लगातार घुसपैठ और सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। हालांकि भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तान की नापाक करतूतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
बुधवार को भी पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई थी, जिसे BSF ने विफल कर दिया। पंजाब के अमृतसर के निकट अजनाला सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को बीएसएफ ने ढेर कर दिया है।
इससे पहले हाल ही में पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया था। जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था। हालांकि बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था।