bsf

पठानकोट : सोमवार की सुबह पठानकोट में बीएसएफ के जवानों ने बामियाल सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।

सूत्रों के मुताबिक घुसपैठिया पहाड़ीपुर पोस्ट के पास घुसपैठ कर रहा था। इसके पहले भी बामियाल सेक्टर में घुसपैठ की घटना हो चुकी है। पिछले महीने बीएसएफ ने एक घुसपैठिए को मार गिराया था।

आपको बता दें कि पिछले साल पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही घुसपैठ की घटनाएं काफी बढ़ चकी हैं। इस मामले में संसद की एक कमिटी ने सरकार को फटकार भी लगाई है।

कमिटी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। कमिटी ने आंतरिक सुरक्षा पर चिंता जताते हुए कहा कि पठानकोट में हुई घटना के बाद भी सरकार ने कोई सबक नहीं लिया है।