सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व एसटीएफ ने भारत-पाक सीमा नशा तस्करी करने वाले तीनों लोगों को पकड़ लिया है। उनसे 5 किलो हेरोइन व एक पिस्टल भी बरामद की गई है। दो तस्कर बोहड सिंह व मेजर सिंह फिरोपुर के ममदोट के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा तस्कर बलविंदर सिंह भूरा करीमपुरा, तरनतारन का रहने वाला है। तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें, गत दिवस भी बीएसएफ और एसटीएफ की टीम ने भारत-पाक सीमा के पास से आठ पैकेट हेरोइन, एक पिस्तौल, 3 मैग्जीन और 56 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार एक अगस्त को उन्हें सूचना मिली थी कि चार अगस्त को बॉर्डर की चौकी एलएस वाला के तहत आने वाले क्षेत्र से पाक तस्कर हेरोइन भारत में भेज सकते हैं।
बीएसएफ ने शुक्रवार को एलएस वाला में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। शाम करीब पौने छह बजे किसान बोहड़ सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह के खेतों के पास जमीन के नीचे दवा कर रखे गए आठ पैकेट हेरोइन, एक पिस्तौल, तीन मैग्जीन और 56 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। बीएसएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है।